IMG 9726
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

बीजेपी विधायक इस वीडियो में एक कार्यक्रम को संबोधित करते दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान विधायक विशाल प्रशांत ने एक धमकी भरा बयान दे दिया.

बीजेपी विधायक विशाल प्रशांत का धमकी भरा बयान: लोगों को संबोधित करते वक्त उन्होंने कहा कि हम धरना देने वाले विधायक नहीं है. जो बात नहीं सुनेंगे उन्हें उठाकर फेंक देंगे. अब यह बयान तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में बीजेपी विधायक विशाल प्रशांत अधिकारियों को अपने तरीके से समझाते नजर आ रहे हैं, जिसकी जमकर आलोचना हो रही है.

“हम कोई धरना-प्रदर्शन करने वालों में से नहीं हैं. जो नहीं सुनेगा, हम उसको सीधे उठाकर फेंक देंगे.”विशाल प्रशांत, बीजेपी विधायक

बीजेपी विधायक के बयान पर चर्चा: दरअसल, बीजेपी विधायक विशाल प्रशांत का यह वीडियो भोजपुर में जन समस्या निवारण केंद्र के उद्घाटन का बताया जा रहा है. इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए तरारी विधायक विशाल प्रशांत ने कहा कि जो (अधिकारी) नहीं सुनेगा, हम उसको सीधे उठाकर फेंक देंगे. अब विधायक के इस वीडियो के सामने आने के बाद यूजर्स अपना रिएक्शन दे रहे हैं. साथ ही कई तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं.

सुनील पांडे के बेटे हैं विशाल प्रशांत : बता दे कि विशाल प्रशांत नवंबर, 2024 में तरारी विधानसभा के उपचुनाव में बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीते हैं. माना जा रहा है कि भोजपुर जिले के तरारी विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक विशाल प्रशांत के इस बयान से बिहार की सियासत में गर्माहट बढ़ जाएगी. भोजपुर जिले के तरारी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक विशाल प्रशांत पूर्व विधायक बाहुबली सुनील पांडे के बेटे हैं. अब विधायक अपने बयान की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं.

कहां दी विधायक ने धमकी: यह वायरल वीडियो तरारी का ही है. ये वीडियो उस वक्त का है जब तरारी के विधायक जन समस्या निवारण केंद्र का उद्घाटन कर रहे थे. ये एक ऐसा केंद्र है, जहां आम जनता सीधे अपनी समस्या को विधायक तक ले कर आएगी और उसका विधायक स्तर पर समाधान किया जायगा. विधायक विशाल प्रशांत के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज से भी अपलोड किया गया है.