GridArt 20230901 131201167 scaled
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बीपीएससी 67वीं संयुक्त मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है. आयोग ने नोटिस जारी बीपीएससी 67वीं मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन की तारीख बढ़ाने की सूचना दी है।

बीपीएसीस 67वीं प्रारंभिक परीक्षा में क्वालीफाई हुए थे और अभी आवेदन नहीं किया है, वे अब 10 दिसंबर 2022 तक आयोग (बीपीएससी) की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर मेन्स एग्जाम के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इससे पहले आवेदन की आखिरी तारीख 06 दिसंबर थी. बीपीएससी 67वीं प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम 17 नवंबर 2022 को घोषित किया गया था जिसमें कुल 11,607 उम्मीदवारों सफल घोषित किए गए थे. ये सभी उम्मीदवार मेन्स के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई

  • स्टेप 1: सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाएं.
  • स्टेप 2: होम पेज ऑनलाइन अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.
  • स्टेप 3: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें और संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
  • स्टेप 4: फीस जमा करें और फॉर्म सबमिट कर दें.
  • स्टेप 5: आगे के लिए फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.