IMG 7356 jpeg
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

बिहार विधानसभा के अंदर शीतकालीन सत्र चल रहा है।आज सदन के अंदर इस सत्र का अंतिम दिन है। ऐसे में आज प्रश्न उत्तर काल के दौरान एक बार फिर से स्मार्ट मीटर का मामला सदन में उठा। उसके बाद बेल में आकर विपक्ष के विधायक हंगामा कर रहे हैं। बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन भी विपक्ष का हंगामा जारी है।

सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होने के महज 20 मिनट के बाद विपक्ष के हंगामे के कारण सदन दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। सदन की कार्यवाही शुरू होने पर स्मार्ट मीटर पर सदन में विपक्ष ने हंगामा किया। प्रश्नोत्तर काल में कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने पूछा कि 18 लाख स्मार्ट मीटर में से कितने की जांच की गई है। इस पर ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादन ने अपने जवाब में कहा- ‘आप बताएं, कहां-कहां मीटर खराब। जांच कराएंगे। इंसान बीमार होता है। मीटर भी खराब होते हैं।’

ऊर्जा मंत्री ने ये भी कहा कि- ‘कांग्रेस जब सरकार में थी, तब सब सही था। अब विपक्ष में हैं, तो सब खराब हो गया। पॉलिटिकल सवाल का जवाब यहां नहीं मिलेगा।’ इसके बाद विपक्ष के विधायक हंगामा करने लगे। विपक्ष के विधायक हंगामा करते हुए वेल में पहुंच गए। विपक्ष के विधायकों ने रिपोर्टिंग टेबल उलटने की कोशिश की। हंगामे को देखते हुए स्पीकर नंदकिशोर यादव ने सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।गामे के बीच सीएम नीतीश कुमार भी सदन से बाहर निकल गए।

इधर, कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्ष के विधायक अलग-अलग मुद्दों को लेकर सदन के बाहर नारेबाजी करते नजर आए। विधान सभा पोर्टिको में लेफ्ट पार्टी नारेबाजी करते दिखे। भूमिहीनों को जमीन मुहैया कराने और लैंड सर्व के विरोध को लेकर नारेबाजी कर रहे थे।