सारण के एमडीओ और खनन निरीक्षक निलंबित

पटना। खान एवं भूतत्व विभाग के स्तर से सारण के डोरीगंज इलाके में अवैध बालू खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई थी। इस मामले में दोषी पाए जाने पर सारण के खनन विकास पदाधिकारी (एमडीओ) लाल बिहारी और खनन निरीक्षक अंजनी कुमार को निलंबित कर दिया गया है। दोनों को निलंबित करने से संबंधित आदेश विभाग ने देर शाम को जारी कर दिया गया है।

इस मामले में जो भी पदाधिकारी दोषी पाए जा रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई करने की सिफारिश सामान्य प्रशासन विभाग समेत अन्य विभागों को कर दी गई है। जबकि खनन विभाग से संबंधित बचे हुए कुछ पदाधिकारियों पर कार्रवाई करने के लिए भी कवायद शुरू कर दी गई है। जल्द ही कुछ अन्य पदाधिकारियों पर गाज गिर सकती है। अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए डोरीगंज से 15 लाख सीएफटी अवैध बालू को जब्त किया गया था।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    वैशाली में दिनदहाड़े हुई 15.60 लाख की लूट का खुलासा: FLIPKART कैशियर ही निकला मास्टरमाइंड, 3 गिरफ्तार; अवैध हथियार और 5 लाख रुपये बरामद

    Continue reading

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *