Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

राजगीर में आयोजित महिला एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी का सीएम नीतीश ने किया उद्घाटन

ByKumar Aditya

नवम्बर 11, 2024
IMG 20241111 WA0078 scaled

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज शाम राजगीर में आयोजित महिला एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी का गुब्बारा उड़ाकर विधिवत उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों से मिलकर उनका उत्साहवर्धन किया। मुख्यमंत्री ने भारत मलेशिया का लाइव मैच भी देखा।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह मैच बिहार के लिए मील का पत्थर साबित होगा। बिहार में मेडल लो नौकरी पाओ कि आज हर जगह चर्चा की जा रही है। खिलाड़ियों को सम्मान मिलने से ही युवा पीढ़ी खेल में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस दौरान स्टेडियम का पूरा चक्कर लगाकर दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया एवं खिलाड़ियों से मिलकर उसका हौसला भी बढ़ाया। भारत और मलेशिया के मैच के पूर्व जमकर आतिशबाजी भी हुई।

इस मैच से पहले चीन और थाईलैंड के बीच ने मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए चीन ने थाईलैंड को 15-0 से मात दी। दोपहर 2:30 बजे शुरू हुए इस मुकाबले में चीन की टीम ने एकतरफा खेल दिखाया और थाईलैंड पर अपना दबदबा बनाए रखा।

चीन की खिलाड़ियों ने पूरे मैच के दौरान आक्रामक खेल दिखाते हुए लगातार गोल किए। जबकि थाईलैंड की टीम को संभलने का मौका तक नहीं मिला। इस बड़ी जीत के साथ चीन ने टूर्नामेंट में अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है। दोनों देशों के कप्तान ने कहा कि यहां आकर बहुत ही अच्छा लगा। मैच बहुत ही रोमांचक रहा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *