पत्नी की बेवफाई से आहत पति पहुंच गया कोर्ट, ड्यूटी पर जाते ही बॉयफ्रेंड के साथ इश्क लड़ाती थी

पत्नी की बेवफाई से आहत एक पति कोर्ट पहुंच गया और अदालत से न्याय की गुहार लगाई है। कटिहार के रहने वाले शख्स ने पत्नी पर अवैध संबंध और घर से आभूषण और कैश चुराने का आरोप लगाया है। कोर्ट में मामला पहुंचने के बाद पुलिस एक्शन में आ गई है और जांच तेज कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, बरारी थाना क्षेत्र के जगदीशपुर निवासी प्रीतम साह की शादी करीब 13 साल पहले भागलपुर की रहने वाली लड़की के साथ बड़े ही धूमधाम के साथ हुई थी। शादी के बाद महिला ने दो बच्चों को जन्म दिया। शादी के 13 साल बाद प्रीतम ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाया है कि उसके काम पर जाते ही उसकी पत्नी उसके पीठ पीछे गैर मर्द से इश्क लड़ाने लगती थी।

पति ने आरोप लगाया है कि कुछ दिन ससुराल में रहने के बाद वह मायके चली जाती थी और जब प्रीतम उसे वापस लाने जाता तो अपने प्रेमी से उसकी पिटाई करा देती थी। मामले को निपटाने के लिए कई बार पंचायत भी हुई लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। करीब 8 महीने बाद महिला ससुराल पहुंची और घर में रखे गहने और कैश लेकर फरार हो गई।

जब वह अपनी शिकायत लेकर ससुराल पहुंचा तो वहां उसके सास,ससुर और अन्य लोगों ने उसके साथ मारपीट की। पत्नी की इस बेवफाई से आहत प्रीतम ने कोर्ट से न्याय की गुहार लगाई है और अपने दोनों बच्चों की कस्टडी चाहता है। कोर्ट में मामला पहुंचने के बाद पुलिस एक्शन में आ गई है और मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Rajkumar Raju

    5 years of news editing experience in VOB.

    Related Posts

    अररिया शिक्षिका हत्या कांड का खुलासा: गलत पहचान में हुई सुपारी किलिंग, मुख्य साजिशकर्ता महिला सहित तीन गिरफ्तार

    Share अररिया, 05 दिसंबर 2025 अररिया जिले की शिक्षिका शिवानी वर्मा हत्याकांड का पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। जांच में सामने आया है कि यह हत्या सुपारी किलिंग का…

    पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने भागलपुर में श्राद्धकर्म के उपरांत दी श्रद्धांजलि, नारीशक्ति सावित्री मिश्र जी से प्राप्त किया आशीर्वाद

    Share भागलपुर, 05 दिसंबर 2025 पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे शुक्रवार को भागलपुर के भिखनपुर स्थित डॉ. उदय कांत मिश्र, डॉ. रविकांत मिश्रा एवं शिक्षाविद् श्री राजीव कांत…

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *