Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

धमकी मिलने के बाद केन्द्रीय गृहमंत्री को लिखी चिट्ठी, ‘Y श्रेणी’ के बदले मांगी ‘Z श्रेणी’ की सिक्योरिटी

ByLuv Kush

अक्टूबर 30, 2024
Pappu Yadav scaled

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली जान से मारने की धमकी के बाद पूर्णिया सांसद ने अपनी सुरक्षा घेरा बढ़ाने की मांग की है। इस संबंध में पप्पू यादव ने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है और लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली धमकी के बाद पूर्णिया सांसद ने ‘Y श्रेणी’ की सुरक्षा बढ़ाकर ‘Z श्रेणी’ करने की मांग की है।

पप्पू यादव ने की सुरक्षा घेरा बढ़ाने की मांग

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। उन्होंने लिखा है कि माननीय गृह मंत्री महोदय, भारत सरकार, नई दिल्ली, महोदय, सादर पूर्वक सूचित करना है कि मैं अपने जीवनकाल में एक बार बिहार विधान सदस्य तथा छह बार संसद सदस्य (लोकसभा) के रूप में निर्वाचित हुआ हूं। इस दौरान मुझपर तथा मेरे परिवार के सदस्यों पर हमला हुआ है। कई बार नेपाल के माओवादी संगठन सहित कई जातिवादी अपराधियों ने जानलेवा हमला किया है। मैं ऊपर वाले के कृपा से बचता रहा।

धमकी मिलने के बाद केन्द्रीय गृहमंत्री को लिखी चिट्ठी

नेपाल के उग्रवादी संगठन माओवादी ने जब मेरे मोबाइल पर धमकी दिया था। केन्द्रीय गृह विभाग द्वारा मुझे 2015 में वाई प्लस (थ्रेट) सुरक्षा घेरा में रखा गया था। पुनः 2019 में मेरी सुरक्षा घेरा को घटाकर ‘वाई श्रेणी’ की सुरक्षा घेरा में मुझे रखा गया है। मेरी सुरक्षा घेरा में कमी का फायदा उठाते हुए लोकसभा चुनाव के दौरान कई शातिर अपराधियों ने अपने फेसबुक पर लाइव होकर मुझे भद्दी-भद्दी गालियां दीं।

इतना ही नहीं, घर में घुसकर मुझे जान से मारने की धमकीं दी। उसके विरूद्ध मैंने आपको लिखित जानकारी दी थी। इसकी जानकारी मैंने माननीय मुख्यमंत्री बिहार सहित गृह सचिव, पुलिस महानिदेशक बिहार को भी दिया था। मेरा दुर्भाग्य है कि किसी ने आजतक इसकी सुधि नहीं ली। आज जब लॉरेंस विश्नोई गैंग लगातार देश में घटना पर घटना कर रहा है। मैं एक राजनीतिक व्यक्ति होने के कारण मैंने घटना का विरोध किया।