मथुरा में हादसा, डीयू में पढ़ रहे 2 बिहारी छात्रों की गई जान

मथुरा। राया थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह करीब पांच बजे यमुना एक्सप्रेस-वे पर नोएडा की ओर जा रही कार एक ट्रेलर से टकरा गयी। इसके चलते कार सवार तीन छात्रों की मौत हो गयी, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गये।

मृतकों में दो बिहार के सारण और दरंभगा के रहने वाले थे। दरभंगा के मोरो थानांतर्गत अरइला के भवेश यादव (23), छपरा के रोहित (22) और नई दिल्ली के पंकज वर्मा (24) की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि नई दिल्ली के निर्मल कुमार और अंकित गंभीर रूप से घायल हो गए। थाना प्रभारी निरीक्षक राया अशोक कुमार ने बताया कि सभी दिल्ली विवि के छात्र और आपस में दोस्त थे। घायल छात्र निर्मल बनारस में कोई प्रतियोगी परीक्षा देने गया था। अन्य सभी उसके साथ आये थे। पेपर दिलाने के बाद रविवार शाम को पांचों युवक वाराणसी से दिल्ली कार से वापस लौट रहे थे। तभी एक्सप्रेस-वे पर हादसा हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से कार से युवकों को निकलवाया।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    सिवान में रंगदारी का सनसनीखेज मामला, सांसद और विधायक को मिली जान से मारने की धमकी

    Continue reading