GridArt 20240710 132016873 jpg
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

बिहार की चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। चारों सीटो पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुकी जन सुराज ने आज दो और उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया। प्रशांत किशोर ने बेलागंज और इमामगंज के जन सुराज पार्टी के उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है।

जन सुराज पार्टी ने बेलागंज विधासभा सीट से प्रोफेसर खिलाफत हुसैन को अपना उम्मीदवार बनाया है जबकि इमामगंज सीट से डॉ. जितेन्द्र पासवान को उम्मीदवार बनाया गया है। इससे पहले पीके ने तरारी विधानसभा सीट से सेवानिवृत लेफ्टिनेंट जनरल एस के सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया था।

बेलागंज विधासभा सीट से जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार प्रोफेसर खिलाफत हुसैन मिर्ज़ा ग़ालिब कॉलेज में गणित के HOD (2002-2017) रह चुके हैं। साल 1976-2002 तक वह मिर्ज़ा ग़ालिब कॉलेज में गणित के लेक्चरर रहे। आज़ाद हाई स्कूल, चाकंद गया में 1972 – 76 तक गणित के शिक्षक रहे। उनकी बहू (हबीबा बिंत मंसूर) मिर्ज़ा ग़ालिब कॉलेज में जूलॉजी डेमोस्ट्रेटर हैं। उनके बड़े बेटे मुजफ्फर अहमद अरमान मिर्ज़ा ग़ालिब कॉलेज में फारसी के शिक्षक हैं।

वहीं जन सुराज के इमामगंज से उम्मीदवार डॉक्टर जितेंद्र पासवान शिशु रोग विशेषज्ञ और न्यूनतम शुल्क में बेहतर इलाज के लिए विख्यात हैं। कोविड- 19 के दौरान शेरघाटी अनुमंडल के अंतर्गत मुफ्त चिकित्सा सेवा चलाया था। डॉक्टर जितेंद्र पासवान पूर्व मुखिया प्रतिनिधि और पूर्व पंचायत समिति प्रतिनिधि भी रह चुके हैं।