शादी के बाद कहां गायब हुईं राशिद की दुल्हनिया? फैंस बेगम की पहली झलक देखने को बेताब

अफगानिस्तान के ऑलराउंडर क्रिकेटर और टीम के कप्तान राशिद खान ने 3 अक्टूबर 2024 को निकाह कर लिया। राशिद खान ने निकाह की खबर जब फैंस को पता चली तो वे बिल्कुल हैरान रह गए। राशिद खान ने शादी के एक दिन बाद यानी आज, 4 अक्टूबर को अपने निकाह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं।

राशिद खान ने जो निकाह की तस्वीरें शेयर की उसमें एक चीज मीसिंग थी और वो थी उनकी बेगम की तस्वीर। आपको बता दें कि राशिद खान के साथ उनके तीन भाइयों जकीउल्लाह, नुमान और नसीम खान ने भी एक ही दिन निकाह किया।

कहां है राशिद खान की दुल्हनिया?

अफगानिस्तान ऑलराउंडर राशिद खान ने सोशल मीडिया पर अपने निकाह की कुछ तस्वीरें शेयर कीं। जिसमें उन्होंने कैप्शन में एक अंगूठी की इमोजी और मैरिड (Hitched) लिखा। राशिद के इस पोस्ट पर फैंस उनको बधाई दे रहे हैं और साथ ही साथ ये भी सवाल कर रहे हैं कि आपकी बेगम कहां है? क्योंकि राशिद खान के शादी की वायरल तस्वीरों में एक जगह भी उनकी पत्नी की झलक देखने को नहीं मिली है।

https://www.instagram.com/p/DAtI7fkIldk/?igsh=Y2VlMXgzeXhzemR4

राशिद के भाइयों ने भी साथ में किया निकाह

राशिद खान ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में पारंपरिक पश्तून रीति-रिवाज से निकाह किया। उनकी शादी काबुल के इंपीरियल कॉन्टिनेंटल होटल में हुई। इस शादी में अफगानिस्तान टीम के सीनियर खिलाड़ी मोहम्मद नबी और अजमतुल्लाह उमरजई के साथ ही नजीबुल्लाह जादरान, रहमत शाह और मुजीब उर रहमान जैसे खिलाड़ी शामिल हुए।

GY Q1UtXoAEQYx0 1728059238224

राशिद खान ने तोड़ा वादा 

सूत्रों की मानें तो राशिद ने अपने रिश्तेदारी में ही शादी की है। वहीं राशिद की शादी से कुछ फैंस का दिल भी टूट गया है क्योंकि उन्होंने अपना अहम वादा तोड़ दिया। उन्होंने 2020 के एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वो अफगानिस्तान टीम के वर्ल्ड कप जीतने के बाद ही शादी करेंगे।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

विराट कोहली का धमाका: रांची में जड़ा 52वां ODI शतक, कई बड़े रिकॉर्ड किए अपने नाम

Continue reading
भागलपुर में SGFI प्रमंडल स्तरीय अंडर-14 चयन मैच संपन्न, भागलपुर ने बांका को 7 विकेट से हराया; 16 खिलाड़ियों की चयन सूची जारी

Continue reading