Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भोजपुर में गर्मी का सितम जारी हीट स्ट्रोक से बच्ची की मौत, अचानक बिगड़ी तबियत

ByRajkumar Raju

जून 17, 2023
heat stroke

भोजपुर में भीषण गर्मी का सितम जारी है। लगभग एक सप्ताह से भोजपुर जिले का पारा 42 डिग्री से 44 डिग्री के बीच रह रहा है। वहीं मौसम विभाग द्वारा शाहबाद समेत आधा दर्जन जिलों में गर्मी को लेकर रेड जोन और हाई अलर्ट पर रखा गया है। ऐसे में बच्चे, बुजुर्गों की तबियत लगातार खराब हो रही है ।

ताजा मामला जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छोटकी सनदिया गांव की है। जहां अचानक तबीयत बिगड़ने से एक बच्ची की मौत हो गई। इलाज के दौरान सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में उसने दम तोड़ दिया। बच्ची की मौत हीट स्ट्रोक की वजह से हुई है । जबकि उसकी दूसरी बहन की भी हालत काफी गंभीर बनी हुई है। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा।

जानकारी अनुसार मृत बच्ची मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छिटकी सनदिया गांव निवासी विक्की चौधरी की 6 वर्षीय पुत्री राखी कुमारी है। वही उसकी बड़ी बहन सोनाली कुमारी की गंभीर हालत मे सदर अस्पताल में ही इलाज कराया जा रहा है। जबकि परिजन द्वारा डायरिया के कारण एक मौत होने की आशंका जताई जा रही है। मृत बच्ची राखी कुमारी चाचा पप्पू चौधरी ने बताया कि कल रात दोनों को अचानक उल्टी और दस्त होने लगा और देखते ही देखते दोनों की हालत काफी बिगड़ गई।

जिसके बाद परिजनों द्वारा दोनों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद परिजन द्वारा शनिवार की सुबह दोनों बच्ची को इलाज के लिए शहर के निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राइवेट चिकित्सक द्वारा बताया गया कि दोनों को डायरिया हो गया है। इसके बाद परिजन दोनों को वापस आरा सदर अस्पताल ले आए।

इलाज के दौरान राखी कुमारी की मौत हो गई। वहीं उसकी बड़ी बहन सलोनी कुमारी का गंभीर हालत में आरा सदर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। इसके बाद परिजन अपनी स्वेच्छा से उसके शव को वापस गांव ले गए। वही सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में मौजूद ऑन ड्यूटी चिकित्सक डॉ.आशुतोष कुमार ने बताया कि दोनों को डिहाइड्रेशन था। जिसके कारण उसकी मौत हो गई।

वहीं उसकी दूसरी बहन की सलोनी कुमारी की स्थिति अभी स्टेबल है। बताया जाता है कि मैं तो बच्ची अपने तीन बहनों में दूसरे स्थान पर थी। मृत बच्ची की मां मीरा देवी व दो बहन सलोनी कुमारी, छोटी कुमारी एवं एक भाई विवेक कुमार है। घटना के बाद मृत बच्ची के घर में कोहराम मच गया है। घटी इस घटना के बाद मृत बच्ची की मां मीरा देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *