13 दिनों से बंद है भागलपुर के मायागंज अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन

भागलपुर । 13 दिन से जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के रेडियोलॉजी विभाग की सीटी स्कैन मशीन खराब है। रोजाना एक से डेढ़ दर्जन मरीज बिन जांच लौटने को मजबूर हैं। इसे बनाने के लिए जिम्मेदार कंपनी पहले तो मशीन के खराब ट्यूब को बदलने के नाम पर तीन से चार दिन तक टालती रही। जब अस्पताल प्रशासन सख्त हुआ तो इंजीनियर ने अब नई अर्थिंग लगवाने का लोचा दे दिया है।

रेडियोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. सचिन कुमार सिंह ने कहा कि इंजीनियर ने कहा कि मशीन को जितनी बिजली मिलनी चाहिए, वह मौजूदा अर्थिंग से नहीं मिल पा रहा है। बकौल एचओडी, इंजीनियर की नई मांग के अनुरूप विभाग में अर्थिंग का काम शुरू करा दिया गया है। सोमवार या मंगलवार तक पूरा हो जाएगा।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज, अश्विनी चौबे ने सरकार को दी नसीहत—“पहले रैन बसेरा बनाइए, फिर गरीबों को हटाइए, अन्याय बर्दाश्त नहीं”

    Continue reading