Bigg Boss OTT Season 2 Winner Elvish Yadav: एलवीश यादव बने बिग्ग बॉस विनर.

BB OTT 2 Winner: जिस घड़ी का इंतजार था वो आ गई. बिग बॉस ओटीटी 2 का विनर का ऐलान हो चुका है. दूसरे सीजन की ट्रॉफी घर लेकर जा रहे हैं एल्विश यादव. पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे कि वो इस बार के सीजन के विनर बनेंगे और वैसा ही हुआ. शुरू से ही वो काफी स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट रहे लिहाजा जीत के वो प्रबल दावेदार माने जा रहे थे।

20230814 233040

टॉप-2 में पहुंचे अभिषेक- एल्विश

बिग बॉस ओटीटी-2 के सबसे दमदार और एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट्स एल्विश यादव और अभिषेक मल्हान टॉप-2 में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए हैं. सलमान खान ने टॉप 2 कंटेस्टेंट्स को ऐलान कर दिया है. इसी के साथ मेकर्स ने 15 मिनट के लिए वोटिंग लाइन्स खोल दी हैं. फैंस अभिषेक और एल्विश में से अपने फेवरेट स्टार को आखिरी बार वोट कर सकते हैं।

मनीषा रानी हुईं बाहर

मनीषा रानी का बिग बॉस ओटीटी-2 का विनर बनने का सपना टूट गया है. मनीषा ट्रॉफी जीतने की रेस से बाहर हो गईं. लेकिन वो खुश हैं कि उन्होंने सभी घरवालों को पीछे छोड़कर टॉप-3 में अपनी जगह बनाई।

आयुष्मा-अनन्या ने प्रमोट की ड्रीम गर्ल 2

आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे अपनी अपकमिंग फिल्म ड्रीम गर्ल-2 को प्रमोट करने बिग बॉस ओटीटी -2 के फिनाले में पहुंचे. सलमान ने आयुष्मान की जमकर तारीफ की. अनन्या पांडे ने कहा कि वो बिग बॉस की बहुत बड़ी फैन हैं।

ये हैं शो के टॉप-3 कंटेस्टेंट्स

बिग बॉस ओटीटी-2 को आखिरकार अपने टॉप 3 कंटेस्टेंट्स मिल गए हैं. शो के टॉप फाइनलिस्ट्स में अभिषेक मल्हान, एल्विश यादव और मनीषा रानी ने अपनी जगह बनाई है. अब देखते हैं इन तीनों में किसके सिर विनर का ताज सजता है।

बेबिका धुर्वे हुईं टॉप-4 से बाहर

डॉक्टर और ज्योतिष बेबिका धुर्वे टॉप 4 में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुईं. बेबिका ने अपने धाड़क अंदाज से शो में खूब तड़का लगाया. लेकिन पूजा भट्ट के बाद बेबिका फिनाले की रेस से बाहर हो गई हैं।

कृष्णा अभिषेक ने पूजा भट्ट को किया प्रपोज

कृष्णा अभिषेक ने फिनाले में अपने मजाकिया अंदाज से चार चांद लगा दिए. उन्होंने अपनी कॉमेडी के तड़के से सभी को खूब हंसाया. मस्ती-मजाक में कृष्णा ने महेश भट्ट से पूजा भट्ट का हाथ भी मांग लिया. कृष्णा ने सिंगर बादशाह के घुटने पर बैठकर पूजा भट्ट को प्रपोज भी किया।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

बिहार बजट में सबसे बड़ा आवंटन स्वास्थ्य को, लेकिन जमीनी तस्वीर डराने वाली — बेतिया और समस्तीपुर से दो तस्वीरों ने खोली पोल

Continue reading
महिलाओं को लेकर विवादित बयान पर मोतिहारी विधायक घिरे, महिला आयोग ने लिया संज्ञान

Continue reading

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *