सारण में आर्केस्ट्रा के दौरान गिरा छज्जा, 30 घायल

सारण। इसुआपुर में मंगलवार देर रात महावीरी अखाड़ा सह झंडा मेले में आर्केस्ट्रा देख रहे लोगों पर 20 फीट ऊंचा टिन के कर्कट का बना छज्जा टूटकर गिर गया। इसमें सैकड़ों महिलाएं, बच्चे तथा पुरुष दब गए। इसके बाद भगदड़ मच गई। इस दौरान 30 लोग जख्मी और करीब सौ लोगों को मामूली चोटें आईं। इनमें दर्जन भर से अधिक लोग गंभीर जख्मी हैं।

घायलों को अस्पतालों में ले जाया गया। सीएचसी इसुआपुर पहुंचे 13 घायलों में से दो को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। अन्य का इलाज निजी क्लीनिकों में कराया गया। सीओ सह बीडीओ करुण करण ने कहा कि मेले में भारी भीड़ थी। जैसे ही वायरल डांसर काजल के आने की उद्घोषणा हुई कि वैसे ही अन्य अखाड़ों के पास से भी हजारों लोग कार्यक्रम देखने को उमड़ पड़े। इसके बाद भीड़ बेकाबू होने लगी।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    तेज़ रफ्तार स्कार्पियो की टक्कर से मजदूर सोनू की मौत, मायागंज अस्पताल में तोड़ा दम; परिवार में कोहराम

    Continue reading
    भागलपुर में दर्दनाक हादसा: पेड़ काटते समय गिरा बिजली का पोल, मजदूर मिथुन शर्मा की मौत; परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

    Continue reading