महाराष्ट्र में 60 हजार एसटी कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, ग्रामीण इलाकों के यात्री परेशान

महाराष्ट्र में राज्य परिवहन महामंडल (एसटी) के 35 डिपो के तकरीबन 60 हजार कर्मचारियों ने सातवें वेतन आयोग के साथ-साथ राज्य सरकार के कर्मचारियों के समान वेतन की मांग को लेकर मंगलवार सुबह से अनिश्चितकालीन काम बंद आंदोलन शुरू कर दिया है। इससे ग्रामीण इलाकों में राज्य में एसटी यातायात प्रभावित हुआ है और यात्रियों को परेशानी हो रही है। एसटी कर्मचारी संगठन के नेता श्रीरंग बर्गे ने बताया कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं की जाती, आंदोलन जारी रहेगा।

जानकारी के अनुसार एसटी कर्मचारियों के 11 ट्रेड यूनियनों की एक्शन कमेटी ने मंगलवार 3 सितंबर सुबह से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल करने की घोषणा की थी। इसके बाद उद्योगमंत्री उदय सामंत यूनियन नेताओं से चर्चा की अपील की थी। लेकिन एसटी कर्मचारियों की ओर से उद्योगमंत्री की अपील को ठुकरा दिया गया है और सिर्फ मुख्यमंत्री से ही चर्चा किए जाने का संकेत दिया गया है। बताया जा रहा है कि बुधवार शाम मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने एसटी कर्मचारियों के नेताओं से चर्चा करने का समय दिया है।

जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र में एसटी महामंडल के कुल 251 डिपो में 80 हजार कर्मचारी कार्यरत हैं। इनमें से 60 हजार कर्मचारी आंदोलन पर हैं, इससे ग्रामीण इलाकों में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पुणे जिले के शिवाजीनगर, वल्लभनगर, भोर, सासवड, बारामती, तालेगांव, सांगली जिले में मिराज, जाट, पलूस, सतारा जिले के कराड, वडुज, महाबलेश्वर, नासिक जिले के खानदेश, नासिक, पिंपलगांव, पेठ आगार और जलगांव जिले के भुसावल, चालीसगांव डिपो पूरी तरह से बंद हैं। अन्य स्थानों पर यातायात प्रभावित हुआ है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    PMGSY के 25 साल: बिहार में 60,474 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों के निर्माण के साथ ऐतिहासिक उपलब्धि
    • Luv KushLuv Kush
    • दिसम्बर 5, 2025

    Share प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (PMGSY) ने अपनी 25वीं वर्षगांठ पर बिहार में ग्रामीण संपर्कता के क्षेत्र में एक मील का पत्थर स्थापित किया है। वर्ष 2000 से 2025 तक…

    Continue reading
    पटना–बिहटा के बीच ट्रैफिक जाम से मिलेगी मुक्ति: सितंबर 2026 तक पूरा होगा दानापुर–बिहटा एलिवेटेड रोड, डीएम ने बढ़ाई मॉनिटरिंग

    Share पटना: राजधानी पटना और बिहटा के बीच रोजाना होने वाला ट्रैफिक जाम अब इतिहास बनने वाला है। लंबे समय से प्रतीक्षित दानापुर–बिहटा एलिवेटेड रोड परियोजना को समय सीमा के…

    Continue reading