सावधान..! एक साथ बिहार के 20 जिलों के लिए अलर्ट जारी, बारिश के साथ वज्रपात की चेतावनी

वैसे तो पूरे बिहार में मॉनसून जैसे रूठ सा गया है. सामान्य से कम बारिश होने के कारण किसान परेशान हैं. इधर पटना मौसम विज्ञान केन्द्र ने 16 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. कहा गया है कि इस दौरान हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. इस दौरान वज्रपात की भी संभावना है।

किन जिलों में अलर्ट हुआ जारी ? : मौसम विभाग द्वारा पूर्वी चंपारण, औरंगाबाद, मधुबनी, नालंदा, मुजफ्फरपुर, लखीसराय, बांका, भागलपुर, मधेपुरा, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, गया, जमुई, मुंगेर, सहरसा, सीतामढ़ी, खगड़िया जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. लोगों को सतर्क रहने की एडवाइजरी जारी की गई है।

पक्के मकान में शरण लें : मौसम विभाग का साफ कहना है कि अगर बहुत जरूरी ना हो तो घर से बाहर नहीं निकलें. लोग अपने घर में ही सुरक्षित रहें. अगर बाहर निकले हैं और बारिश में फंस गए हैं तो जल्द से जल्द किसी पक्के मकान में शरण लें. उंचे पेड़ या ट्रांसफर्मर के नीचे बिल्कुल भी खड़े ना हों. इससे परेशानी बढ़ सकती है. कोई अनहोनी भी हो सकती है।

कम बारिश से किसान परेशान : बता दें कि बिहार में मॉनसून के दौरान सामान्य से कम बारिश हुई है. बिहार के ज्यादातर किसान बारिश के पानी पर आश्रित रहते हैं. ऐसे में उनकी समस्या बढ़ गई है. खासकर धान की खेती इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हो रही है।

CM नीतीश ने की है बैठक : हालांकि प्रशासन भी इसपर निगरानी रख रहा है. सीएम नीतीश कुमार ने सूखे की आशंका को देखते हुए कई बार बैठक भी की है. अधिकारियों को निर्देश भी दिया है कि किसानों को किसी भी हालत में तकलीफ ना हो इसके लिए जो भी जरूरी कदम हैं वह उठाए जाएं।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

बिहार के सभी सरकारी स्कूलों में अब राज्य गीत और राष्ट्रगान अनिवार्य, शिक्षा विभाग की नई एडवाइजरी जारी

Share बिहार के सरकारी स्कूलों और मदरसों में अब राज्य गीत ‘बिहार गीत’ और राष्ट्रगान का गायन अनिवार्य कर दिया गया है। शिक्षा विभाग ने एक नई एडवाइजरी जारी करते…

Continue reading
पटना एयरपोर्ट से दो युवक गिरफ्तार, CBI अधिकारी बनकर घूम रहे थे; फर्जी आईडी और बाइक से मिला CBI स्टीकर

Share पटना पुलिस ने एयरपोर्ट परिसर में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है, जो खुद को CBI अधिकारी बताकर फर्जी पहचान पत्र के सहारे घूम रहे…

Continue reading