कोबरा के साथ वीडियो बनाना पड़ा महंगा, कोबरा ने ऐसा डसा और टूट गयी सांसों की डोर

कटिहारः वीडियो बनाने के चक्कर में लोग कभी-कभी ऐसी गलतियां कर जाते हैं जो जान पर भारी पड़ती है. बिहार के कटिहार जिले में भी वीडियो बनाने के चक्कर में एक शख्स को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. घटना कोढ़ा थाना इलाके के मदुरा गांव की है, जहां जहरीले सांप के साथ वीडियो बनाने के दौरान सांप ने शख्स को डस लिया और उसकी मौत हो गयी।

मछली की जगह फंसा कोबराः जानकारी के मुताबिक सकलदेव महलदार मछली पकड़ने का काम करता था. रोज की तरह सकलदेव गांव की एक नदी में मछली पकड़ने गया था. उसने मछली पकड़ने के लिए नदी में जाल फेंका और कुछ देर पानी से जाल को बाहर खींचने लगा. पानी से जाल जैसे ही बाहर निकला तो उसमें मछली की जगह जहरीला कोबरा फंसा था।

कोबरे को हाथों से पकड़ लियाः सकलदेव ने आव ना देखा ताव , जहरीले कोबरे को जाल से बाहर निकालकर हाथों से पकड़ लिया. उसने जहरीले कोबरे के मुँह को जोर से दबा दिया और उसके साथ करतब करने लगा. इतना ही नहीं उसने अपना मोबाइल फोन एक बच्चे को पकड़ा दिया और वीडियो बनाने को कहा.

सावधानी हटी, दुर्घटना घटीः इसी दौरान कुछ पलों के लिए सकलदेव के हाथों की पकड़ कोबरे पर ढीली पड़ी. फिर क्या था कोबरे ने उसे डस लिया. आनन फानन में गांव के ओझा गुनी को बुलाया गया लेकिन सकलदेव की हालत बिगड़ती गयी. बाद में परिजन उसे लेकर कोढ़ा सामुदायिक अस्पताल पहुँचे लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. सकलदेव ने दम तोड़ दिया था. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

अपराधियों को सम्राट चौधरी की कड़ी चेतावनी — “या तो सुधर जाएं, या बिहार छोड़ दें”

Share पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने शुक्रवार को सरदार पटेल भवन में आयोजित उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस विभाग को बड़े निर्देश जारी किए।…

Continue reading
उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने चौथे दिन की समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश, भूमि अभिलेखों के डिजिटलीकरण में तेजी

Share पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को लगातार चौथे दिन अपने कार्यालय में विभागीय योजनाओं एवं प्रगति की विस्तृत समीक्षा…

Continue reading