भूमिहारों को लेकर नीतीश के मंत्री के बयान पर ‘महाभारत’, पूर्व सांसद ने अशोक चौधरी को बताया ‘शिखंडी’

बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी के बयान से महाभारत शुरू हो गया है. विपक्ष के साथ-साथ जेडीयू के नेता भी इसको लेकर हमवालर हैं. अब जहानाबाद के पूर्व सांसद अरुण कुमार ने मंत्री पर जोरदार हमला करते हुए उनको महाभारत का ‘शिखंडी’ बताया है. उन्होंने अशोक चौधरी पर कई गंभीर आरोप भी लगाए. ऐसे में बिहार के नेता अशोक चौधरी के खिलाफ दिख रहे हैं।

“ये महाभारत के शिखंडी हैं. भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई में इनका केस चल रहा है. जेल जाने के डर से इधर-उधर पार्टी बदलते रहते हैं. मंत्री बनकर जनता का पैसा लूट रहे हैं. जिस भूमिहार के घर में अपनी बेटी दिए उसी भूमिहार को गाली दे रहे हैं.” -अरुण कुमार, पूर्व सांसद, जहानाबाद

हत्या के मामले को रफा-दफा कियाः अरुण कुमार ने कहा कि जिस तरह से अशोक चौधरी ने भूमिहार समाज पर बयान दिया है. इससे प्रतीत हो रहा है कि यह दिवालिया के शिकार हो गए हैं. इस दौरान अशोक चौधरी पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वे शुद्ध लोभी हैं. राजू बाबू जैसा व्यक्ति को जिन्होंने हत्या करायी और उनके पोते को मिलाकर केस को रफा दफा कर दिया।

‘घोटालेबाज का साथ दिए अशोक चौधरी’: उन्होंने अशोक चौधरी को नसीहत देते हुए कहा कि यह शेखपुरा नहीं जहानाबाद की धरती है. यहां कोई व्यक्ति हत्या कर बच नहीं सकता है. यह पिछड़ों की बात करते हैं लेकिन यह पिछड़ों का साथ नहीं दे रहे थे. 1600 करोड़ के घोटाले का व्यक्ति था उसका साथ दे रहे थे. कोरोना काल में जिन्होंने ऑक्सीजन का घोटाला किया है उसके साथ थे।

अशोक चौधरी को बर्खास्त करे पार्टीः कहा कि अशोक चौधरी दलित के नाम पर ढोंग रच रहे हैं. इनका काम दूसरे को सर्वनाश और अपना विकास करना है. जिस तरह से इन्होंने खुले मंच से जो बयान दिया है, वह निंदनीय है. भाजपा व जेडीयू पार्टी से अरुण कुमार ने मांग की है कि ऐसे मंत्री को तुरंत बर्खास्त किया जाए. कहा कि अशोक चौधरी जिस पार्टी में रहे उसे ही डुबाने का काम किया।

क्या बोले अशोक चौधरी? जहानाबाद में जदयू के कार्यक्रम में अशोक चौधरी ने कहा कि “मैं भूमिहार जाति को अच्छे से जानता हूं. जब लोकसभा चुनाव हुआ तो इस जाति के लोगों ने नीतीश कुमार का साथ छोड़ दिया.” अशोक चौधरी के इसी बयान पर बिहार की सियासत में घमासान मचा है. जदयू नेताओं ने अशोक चौधरी के बयान की निंदा की है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

बांका: जमीन विवाद में बेटे–बहू की दरिंदगी, 55 वर्षीय बुजुर्ग की बेरहमी से पिटाई — दोनों हाथ-पैर टूटे, हालत गंभीर
  • Luv KushLuv Kush
  • दिसम्बर 5, 2025

Continue reading
भागलपुर: रहस्यमय परिस्थितियों में महिला लापता, परिजन प्रशासन से लगा रहे गुहार
  • Luv KushLuv Kush
  • दिसम्बर 5, 2025

Continue reading