1989 बैच के IAS अमृत लाल मीणा बने बिहार के नए मुख्य सचिव, सीएम नीतीश कुमार से की मुलाकात

पटना से बड़ी खबर आ रही है IAS अधिकारी अमृत लाल मीणा बिहार के नये मुख्य सचिव बने हैं। पदभाग ग्रहण करने से पूर्व उन्होंने एक अणे मार्ग पहुंच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से औपचारिक मुलाकात की। बता दें कि अमृत लाल मीणा 1989 बैच के IAS अधिकारी हैं। वो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी अधिकारी थे जो केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से बिहार आए हैं।

अमृत लाल मीणा कोयला विभाग में सचिव के पद पर कार्यरत थे। अब वो बिहार के मुख्य सचिव बनाए गये हैं। इसे लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी की है। बिहार के मुख्य सचिव बनते ही अमृत लाल मीणा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने सीएम आवास पहुंच गये। जिसके बाद ही उन्होंने पदभार ग्रहण किया।

बता दें कि ब्रजेश मेहरोत्रा का कार्यकाल आज 31 अगस्त दिन शनिवार को समाप्त हो गया है। कार्यकाल खत्म होते ही बिहार के मुख्य सचिव की कमान अमृत लाल मीणा को सौंपी गयी है। बिहार के मुख्य सचिव कौन होंगे इसे लेकर पिछले कई दिनों से कयास लगाये जा रहे थे लेकिन आज इन कयासों पर विराम लग गया। अमृत लाल मीणा ने मुख्य सचिव का पदभार संभाल लिया है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Rajkumar Raju

5 years of news editing experience in VOB.

Related Posts

वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने दी नीतीश कुमार को बधाई, 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बनने पर रचा इतिहास

Share पटना। बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को 10वीं बार शपथ लेने पर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लंदन ने औपचारिक पत्र जारी कर हार्दिक बधाई दी है। संस्था ने…

टीबी-मुक्त भारत की दिशा में बड़ा कदम: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने बिहार के सांसदों के साथ की उच्चस्तरीय बैठक, जन-आंदोलन की अपील

Share भारत को टीबी-मुक्त बनाने के राष्ट्रीय लक्ष्य को गति देने के उद्देश्य से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज संसद भवन ऐनेक्सी में बिहार के सांसदों…