‘2025 में CM नीतीश के नेतृत्व में NDA लड़ेगा चुनाव, दो तिहाई बहुमत से बनेगी सरकार, चिराग पासवान हैं BJP के हनुमान’

बिहार के बेतिया में शनिवार 31 अगस्त को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का जिला कार्य समिति सह अभिनंदन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बिहार बीजेपी के प्रदेशध्यक्ष दिलीप जायसवाल बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे. बीजेपी के जिला कार्यसमिति की बैठक में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया।

“2025 में बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए चुनाव लड़ेगा और दो तिहाई से ज्यादा बहुमत से सरकार बनेगी. बिहार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशेष पैकेज दिया है. देश से पहले बिहार विकसित करेगा.”- दिलीप जायसवाल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

सदस्यता अभियान दो सितंबर सेः दिलीप जायसवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है. इसके करीब 18 करोड़ सदस्य हैं. 2 सितंबर को सदस्यता अभियान चलाया जाएगा. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सबसे पहले इस देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को भाजपा का प्रथम सदस्य बनाने का काम करेंगे. इसके बाद पूरे देश में मिस कॉल के माध्यम से एक विशेष अभियान की शुरुआत की जाएगी. इसके माध्यम से जारी नंबर पर कॉल कर पूरे देश की जनता बीजेपी की सदस्य बन सकती है।

देश में दो विचारधाराः दिलीप जायसवाल ने कहा कि इस देश में मात्र दो विचारधारा है. एक राष्ट्रवाद की विचारधारा और दूसरा देशद्रोही विचारधारा. उन्होंने भाजपा के राष्ट्रवाद विचारधारा पर चलने की बात कही. जिला कार्यसमिति की बैठक में केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे, बिहार सरकार की मंत्री रेणु देवी, बेतिया सांसद डॉ संजय जायसवाल मौजूद रहे. प्रदेश अध्यक्ष के पहली बार बेतिया आने पर कार्यकर्ताओ ने भव्य स्वागत किया. जिला कार्यसमिति की बैठक बेतिया प्रेक्षागृह में सम्पन्न हुआ।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

बिहार के सभी सरकारी स्कूलों में अब राज्य गीत और राष्ट्रगान अनिवार्य, शिक्षा विभाग की नई एडवाइजरी जारी

Share बिहार के सरकारी स्कूलों और मदरसों में अब राज्य गीत ‘बिहार गीत’ और राष्ट्रगान का गायन अनिवार्य कर दिया गया है। शिक्षा विभाग ने एक नई एडवाइजरी जारी करते…

Continue reading
पटना एयरपोर्ट से दो युवक गिरफ्तार, CBI अधिकारी बनकर घूम रहे थे; फर्जी आईडी और बाइक से मिला CBI स्टीकर

Share पटना पुलिस ने एयरपोर्ट परिसर में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है, जो खुद को CBI अधिकारी बताकर फर्जी पहचान पत्र के सहारे घूम रहे…

Continue reading