Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर में मनी लॉन्ड्रिंग का भय दिखा 11.77 लाख की ठगी

ByKumar Aditya

अगस्त 30, 2024
Fraud jpeg

भागलपुर। तातारपुर थाना क्षेत्र के अमीर हसन लेन के रहने वाले निजी शिक्षक मो. यासीन को मनी लॉन्ड्रिंग मामले का संदिग्ध होने का भय दिखाकर और फर्जी सीबीआई अधिकारी बन साइबर अपराधियों ने 11 लाख 77 हजार 888 रुपये ठग लिए। घटना को लेकर उन्होंने साइबर थाना में केस दर्ज कराया है।

उन्होंने पुलिस को बताया है कि एक अंजान नंबर से उन्हें कॉल आया। कॉल करने वाले ने बताया कि आपके आधार से सिम निकला है और उसी के आधार पर मुंबई स्थित निजी बैंक में खाता खोला गया है। कॉल करने वाले ने कहा कि उक्त खाता धारक ने 6.8 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग की है।

साइबर अपराधी ने कहा कि पूरा पैसा सुप्रीम कोर्ट और आरबीआई द्वारा उपलब्ध खाते में जमा करा दें। जांच के बद अगर सबकुछ सही पाया गया तो आपका पैसा 24 से 72 घंटे में वापस कर दिया जाएगा। उसकी बातों में आकर और डरकर शिक्षक ने पैसा उनके बताए खाते में भेज दिया।