Medical students protest jpg
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक ट्रेनी महिला डॉक्टर से दरिंदगी के खिलाफ देशभर में आक्रोश है। इस घटना के विरोध में बिहार समेत देशभर के डॉक्टर सोमवार से हड़ताल पर रहेंगे।

फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (फोर्डा) ने रविवार को ऐलान किया कि 12 अगस्त से पूरे देश में डॉक्टर बेमियादी हड़ताल पर रहेंगे। उन्होंने सरकारी अस्पतालों के रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन (आरडीए) से इसमें शामिल होकर विरोध दर्ज कराने को कहा। इस दौरान ओपीडी, सर्जरी और लैब में कामकाज बंद रखने की बात कही गई है। आरडीए ने भी डॉक्टरों को हड़ताल पर जाने का नोटिस दे दिया है।

उधर, कोलकाता में आरोपियों को जल्द सजा देने की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन जारी रहा।