कहते हैं अगर आपमें हुनर है और कुछ कर गुजरने का जज्बा है तो रास्ते आसानी से मिल जाते हैं..अब भ्रमरपुर के लाल अभिषेक मिश्रा शानू को दुबई के बाद कनाडा से कंमेंट्री का आमंत्रण मिला है।
कनाडा के टोरंटो मे आयोजित होनी वाली क्रिकेट लीग अगस्त में आयोजित होगी, हालांकि अभिषेक ने बताया अभी शुरुआती दौर में हूँ और भी उपलब्धियों को जोड़ने की कोशिश करूँगा और साथ साथ उन्होंने अपने सारे शुभचिंतकों का शुक्रिया अदा किया