Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

युवक के पेट में जीवित मछली, सर्जरी कर निकाली

ByKumar Aditya

अगस्त 5, 2024
Screenshot 20240805 122745 Chrome scaled

एजेंसी | हनोई वियतनाम के डुक अस्पताल के डॉक्टरों ने भारतीय मूल के 31 वर्षीय युवक की जान बचाई। डॉक्टरों के अनुसार, युवक के पेट की सर्जरी की गई तो बड़ी आंत में जीवित ईल मछली मिली। यह सर्जरी पिछले हफ्ते की गई थी। युवक की हालत अब ठीक है। युवक को पेट में तेज दर्द होने पर अस्पताल लाया गया था। एक्सरे में ईल का ढांचा दिखा था।