भागलपुर | 24 जून 2025: एकलव्य आवासीय प्रशिक्षण केंद्र में नामांकन हेतु चल रहे चयन ट्रायल के दूसरे दिन खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। भागलपुर के सैंडिस्क कंपाउंड मैदान में आयोजित इस प्रक्रिया में लगभग 70 बालक-बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया।
खिलाड़ियों के शारीरिक और खेल कौशल का मूल्यांकन बैटरी टेस्ट के माध्यम से किया गया। इसमें लंबाई, वजन, वर्टिकल जंप, शटल रन, 800 मीटर दौड़ और मेडिसिन बॉल थ्रो जैसे मापदंड शामिल थे। यह परीक्षण बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा प्रतिनियुक्त प्रशिक्षकों राजीव लोचन, सनी पांडे और अजीत कुमार द्वारा कराया गया।
शारीरिक शिक्षकों की टीम में किरण कुमारी, अरुण कुमार, कुंदन कुमार, जयंत राज, रंजीत कुमार, राकेश कुमार, सुनीता कुमारी, सतीश चंद्र, मीनल किशोर और सुनील कुमार ने सहयोग प्रदान किया।
चयन ट्रायल में भागलपुर के साथ-साथ खगड़िया, मुंगेर और बांका जिलों से आए खिलाड़ियों ने भी भाग लिया। ट्रायल के दौरान खिलाड़ियों में अपने चयन को लेकर काफी उत्सुकता और आत्मविश्वास देखा गया।
एकलव्य केंद्र से जुड़ी विशेषताएं
एकलव्य आवासीय प्रशिक्षण केंद्र भारत सरकार की एक प्रमुख खेल योजना है, जिसके अंतर्गत चयनित खिलाड़ियों को नि:शुल्क आवास, पौष्टिक भोजन, आधुनिक खेल उपकरण, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, चिकित्सा सुविधा और दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा नियमित प्रशिक्षण दिया जाता है।
यह ट्रायल खिलाड़ियों के भविष्य को दिशा देने की एक महत्वपूर्ण पहल है और इससे बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को आगे लाने में सहायता मिलेगी।