बेतिया। भारत-नेपाल सीमा पर मंगलवार देर रात बड़ी कार्रवाई में एसएसबी और बलथर थाने की पुलिस ने 62.666 किलोग्राम चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 6.26 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
बॉर्डर पिलर के पास छापेमारी
मिली जानकारी के अनुसार, एसएसबी और पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चरस की बड़ी खेप नेपाल से लाई जा रही है। इसी सूचना के आधार पर सोनराटोला गांव के समीप बॉर्डर पिलर संख्या 410/01 पर संयुक्त टीम ने नाकेबंदी की। रात करीब 10:30 बजे बाइक से पहुंचे तस्करों को रोककर तलाशी ली गई, तो पीले रंग की बोरी से 60 पैकेट चरस बरामद हुआ।
गिरफ्तार तस्कर और जब्त सामान
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लालगढ़ करनमेया गांव निवासी सोनू कुमार (23) और रमेश चौधरी (33) के रूप में हुई है। दोनों नेपाल से चरस लेकर आ रहे थे और बेतिया में इसकी डिलीवरी देनी थी।
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने तस्करों से 16,500 रुपये नकद और एक बाइक भी जब्त किया। बीडीओ अजीत कुमार रौशन की उपस्थिति में बरामद चरस का वजन 62.666 किलोग्राम निकला।
दिल्ली भेजने की थी योजना
गिरफ्तार तस्करों ने पूछताछ में बताया कि इस खेप को बेतिया से दूसरे कैरियर के जरिए दिल्ली भेजने की योजना थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में जब्त चरस की कीमत लगभग 6.26 करोड़ रुपये आंकी गई है।
एसएसबी और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
इस अभियान का नेतृत्व एसएसबी की 47वीं बटालियन के सहायक कमांडेंट अविनाश पटेल ने किया। वहीं, बलथर थाने के थानाध्यक्ष लालदेव दास के अनुसार इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
कार्रवाई में एसएसबी के कांस्टेबल अजवल अहमद, नितेश कुमार यादव, डी. आदर्श भाई सहित बलथर थाना के एसआई राजीव रंजन कुमार और एएसआई प्रकाश कुमार विपुल समेत कई अधिकारी शामिल थे।


