अररिया। बिहार-नेपाल सीमा के जोगबनी में सोमवार को दिनदहाड़े एक बड़ी लूट की वारदात हुई। नेताजी चौक स्थित बंधन बैंक के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने चावल कारोबारी के एक कर्मी से पांच लाख रुपये से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।
बैंक में रुपये जमा करने जा रहा था कर्मी
लूट का शिकार बने पीड़ित का नाम अंसार है, जो जोगबनी वार्ड-8 निवासी अब्दुल कैयुम का बेटा है। वह एक चावल कारोबारी के यहां नौकरी करता है। सोमवार को अंसार स्टेट बैंक की जोगबनी शाखा में रुपये जमा करने गया था। भीड़ अधिक होने पर वह पास स्थित बंधन बैंक की ओर निकल पड़ा।
सीढ़ी चढ़ते ही बदमाशों ने मारा झपट्टा
जैसे ही अंसार बंधन बैंक की सीढ़ी चढ़ रहा था, उसी समय बाइक सवार दो बदमाश पहुंचे। बाइक चालक ने हेलमेट पहन रखा था जबकि पीछे बैठे युवक ने अचानक उसके हाथ से पांच लाख रुपये से भरा बैग झपट लिया और बाइक पर सवार होकर तेजी से भाग निकले।
पीछा करने पर भी नहीं मिले बदमाश
पीड़ित अंसार ने कुछ दूर तक बदमाशों का पीछा किया, लेकिन दोनों आरोपी उसकी पकड़ में नहीं आ सके। घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। इस बीच पुलिस को सूचना दी गई।
सीसीटीवी में कैद बदमाश
सूत्रों के अनुसार, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में दोनों बदमाशों के चेहरे कैद हो गए हैं। पुलिस फुटेज की जांच कर आरोपितों की पहचान करने में जुटी है।
पुलिस जांच में जुटी
थानेदार राजीव कुमार झा ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम बनाई गई है। बदमाशों की धरपकड़ के लिए छापेमारी चल रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।


