Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

13 अल्पसंख्यक स्कूलों के लिए 481 पद स्वीकृत

ByKumar Aditya

दिसम्बर 10, 2024
Teacher attendance scaled

पटना। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान की अध्यक्षता में सोमवार को विभागीय योजनाओं की समीक्षा हुई। इसमें बताया गया कि वर्तमान में 13 अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय के संचालन के लिए कुल 481 शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक पद स्वीकृत हैं। रिक्त पदों पर संविदा पर नियोजन प्रक्रियाधीन है।

मदरसा निर्माण की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गयी। मंत्री ने निर्माणाधीन सभी योजनाओं को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। विभिन्न जिलों में 50 निर्मित एवं संचालित छात्रावासों में कुल 5358 अल्पसंख्यक छात्रों के रहने की व्यवस्था है। पोस्ट मैटिक छात्रवृत्ति योजना के तहत राशि वितरण की भी समीक्षा की गयी। सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए शारीरिक दक्षता के लिए निशुल्क आवासीय व्यावहारिक प्रशिक्षण अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा कराया जा रहा है। न्यायिक सेवा परीक्षा एवं 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के लिए भी विभाग अभ्यार्थियों को प्रशिक्षित कर रहा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *