Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर के नाथनगर में 41 काली प्रतिमाएं होंगी स्थापित

ByKumar Aditya

अक्टूबर 24, 2024
Kali puja jpg

नाथनगर। बाबा मनसकामनानाथ मंदिर परिसर में बुधवार को सार्वजनिक पूजा समिति की बैठक काली पूजा को लेकर की गई। इसकी अध्यक्षता समिति अध्यक्ष पप्पू यादव ने की।

इस दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि नाथनगर के सभी इलाके में स्थापित कुल 41 प्रतिमाओं की स्थापना शांति सद्भाव माहौल में की जाएगी। महामंत्री देवाशीष बनर्जी ने बताया कि 31 अक्टूबर को माता की प्रतिमा बेदी पर स्थापित होगी। उसी दिन दीपावली भी मनायी जाएगी। नाथनगर क्षेत्र में विसर्जन शोभायात्रा दो नवंबर को निकलेगी जो ललमटिया चौक से शुरू होकर चंपापुल घाट तक कतारबद्ध होते हुए चंपानदी घाट पहुंचेगी। वहीं सभी प्रतिमा का विसर्जन होगा। अध्यक्ष पप्पू यादव ने बताया कि विसर्जन एक नवंबर को अलग-अलग घाटों पर होगा। 18 प्रतिमा का विसर्जन दो नवंबर को नाथनगर विसर्जन शोभायात्रा में कतारबद्ध के साथ चलेंगे जो ललमटिया चौक से चंपापुल घाट पर जाकर विसर्जित हो जाएगी। बैठक में संरक्षक भवेश यादव, अशोक राय, आरके लाल, शिवशंकर सिंह, अमरकांत मंडल, सुमित शर्मा, रॉकेट तांती, रूपनारायण उपाध्याय आदि मौजूद थे।

त्योहारों को लेकर एसडीओ ने की बैठक

भागलपुर। आगामी काली पूजा और दीपावली को लेकर अनुमंडल क्षेत्र में विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए बुधवार को सदर एसडीओ ने अपने कार्यालय में पुलिस व अन्य पदाधिकारी के साथ बैठक की। बैठक में काली पूजा को बेहद संवेदनशील मानते हुए कर्तव्य में कोताही नहीं बरतने की सलाह दी गई। एसडीओ धनंजय कुमार ने कहा कि वे शांति समिति की बैठक बुलाकर सहयोग की अपील करें।

समिति ने अच्छा काम का संकल्प लिया

भागलपुर। श्री श्री 108 काली महारानी महानगर केन्द्रीय महासमिति भागलपुर की आमसभा बुधवार को हुई। अध्यक्ष विश्वेश आर्या की अध्यक्षता में हुई बैठक में पिछले साल से भी अच्छा काम इस बार करने का संकल्प लिया गया।

महामंत्री धनंजय यादव ने आरोप लगाया कि जो पूर्व की कमेटी है। प्रवक्ता राजकमल जायसवाल ने अपनी राय रखी। मंच संचालन ज्योतिष मंडल द्वारा किया गया।