Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

दानापुर दियारा में चोरी की 70 बाइक के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार

ByKumar Aditya

जनवरी 9, 2025
20250109 083710

पटना: राजधानी पटना के दानापुर दियारा में पुलिस ने छापेमारी की. पुलिस ने चोरी की 70 बाइक के साथ चार अपराधियों को गिरफ्तार किया. जो बाइक बरामद की गयी है उसमें दूसरे राज्यों की भी बाइक थी. पुलिस की अबतक की जांच में यह बात सामने आयी कि इन बाइक से शराब की ढुलाई समेत अन्य आपराधिक गतिविधियां होती थी.

कैसे पकड़ी गयी बाइक

बिहार में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पटना पुलिस लगातार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. सघन वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत पटना पुलिस के दानापुर अनुमंडल स्थित शाहपुर थाना अंतर्गत दियारा में छापेमारी की. यह छापेमारी एएसपी दानापुर भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में की गयी. पुलिस ने चोरी के बाइक को एक गैरेज से पकड़ा.

“दानापुर अनुमंडल के दियारा क्षेत्र में छापेमारी की गई. लगभग 70 बाइक जब्त की गयी. अधिकांश बाइक चोरी की है. इन बाइक से शराब की ढुलाई से लेकर अन्य आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दिया जाता था.”- भानु प्रताप सिंह, दानापुर एएसपी

पुलिस कर रही जांच

एएसपी भानु प्रताप ने बताया कि जो बाइक जब्त की गयी है उनके नंबर खंगाले जा रहे हैं. जब्त की गयी बाइक पर बिहार से बाहर के भी नंबर लगे हैं, जिसकी जांच की जा रही है. एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार किये गये लोगों से पूछताछ के बाद कई और लोगों के नाम सामने आए हैं. उनसे मिली जानकारी के आधार पर जांच की जा रही है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *