Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

4 शहरों में मेट्रो स्टेशन के लिए सर्वे एजेंसी का हो गया चयन

ByKumar Aditya

जुलाई 13, 2024 #Metro in Bihar
Patna metro scaled

मुजफ्फरपुर, भागलपुर, गया और दरभंगा में मेट्रो रेल के परिचालन की संभावना तलाश करने के लिए एजेंसी का चयन कर लिया गया है। इन शहरों में मेट्रो रेल परिचालन की फिजिबिलिटी रिपोर्ट की जिम्मेदारी राइट्स लिमिटेड को दी गई है।

राज्य कैबिनेट ने शनिवार को इसकी स्वीकृति दे दी। इसके साथ ही राइट्स लिमिटेड के लिए परामर्शी शुल्क के रूप में सात करोड़ दो लाख दस हजार रुपये खर्च की स्वीकृति भी दी गई है।राज्य सरकार ने पिछले माह ही कैबिनेट की बैठक कर पटना के अलावा चार अन्य प्रमुख शहरों में मेट्रो रेल के परिचालन की सैद्धांतिक सहमति दी थी।

इसी सिलसिले में सबसे पहले इन शहरों में मेट्रो रेल परिचालन का संभाव्यता अध्ययन (फिजिबिलिटी स्टडी) किया जाएगा। इसके अलावा राइट्स लिमिटेड विस्तृत परिचालन योजना (मोबिलिटी प्लान) और वैकल्पिक विश्लेषण रिपोर्ट भी तैयार करेगी। सूत्रों के अनुसार, तैयार रिपोर्ट को केंद्र सरकार के पास अनुमति के लिए भेजा जाएगा