कोसी बराज के खोले गए 31 फाटक, नदी का जलस्तर निशान के पार

नेपाल में बारिश का दौर जारी है. जिससे कोसी नदी के जलस्तर में भी बढ़ोतरी हो रही है. मंगलवार की शाम छह बजे कोसी नदी का जलस्तर अप स्ट्रीम में 02 लाख 23 हजार 755 क्यूसेक बढ़ते क्रम में दर्ज किया गया. वहीं नदी के 31 फाटकों को भी खोल दिया गया. जबकि सिंचाई के लिए पूर्वी कोसी मुख्य नहर में 6500 क्यूसेक और पश्चिमी कोसी मुख्य नहर में 6100 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।

बराह क्षेत्र के जलस्तर में कमी

कोसी बराज स्थित कंट्रोल रूम से मिले आंकड़े के अनुसार मंगलवार की सुबह छह बजे से ही कोसी नदी के जल अधिग्रहण बराह क्षेत्र का जलस्तर बढ़ने लगा था. सुबह छह बजे बराह क्षेत्र का जलस्तर 01 लाख 72 हजार 500 क्यूसेक बढ़ते क्रम में दर्ज किया गया. यह जलस्तर बढ़कर सुबह 11 बजे 01 लाख 77 हजार 750 तक रहा. लेकिन बाद में बराह क्षेत्र के जलस्तर में कमी होनी शुरू हो गई. वहीं दिन के 12 बजे के बाद कोसी नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी होनी शुरू हो गई. और यह जलस्तर शाम छह बजे 2.23 लाख तक पहुंच गया।

किसी तटबंध को कोई खतरा नहीं

कौशिकी भवन स्थित चीफ इंजीनियर के बाढ़ नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है. लेकिन इससे नदी के किसी भी स्पर पर कोई खतरा नहीं है. जलस्तर के बढ़ोतरी होने के बाद चिन्हित संवेदनशील स्परों पर अभियंताओं और कर्मियों की चौकसी तेज कर दी गई है. कही से किसी प्रकार के खतरे की बात नहीं बताई जा रही है. सभी तटबंध सुरक्षित हैं. कहीं से कोई अप्रिय सूचना नहीं है. लोगों को तटबंध के अंदर जाने से परहेज करने को कहा गया है।

गंगा, बरंडी व कारी कोसी में जबरदस्त उफान

गंगा, बरंडी एवं कारी कोसी नदी के जलस्तर में मंगलवार को भी वृद्धि जारी रही है. गंगा नदी के रामायणपुर में मंगलवार की सुबह में बढ़कर 27.17 मीटर हो गया. इसी नदी के काढ़ागोला घाट पर जलस्तर बढ़कर 30.41 मीटर हो गया है. बरंडी व कारी कोसी नदी के जलस्तर में भी वृद्धि दर्ज की गयी है. बरंडी नदी का जलस्तर एनएच 31 डूमर के पास मंगलवार की सुबह में यहां का जलस्तर बढ़कर 31.20 मीटर हो गया है. जबकि कारी कोसी नदी का जलस्तर चेन संख्या 389 पर मंगलवार की सुबह में यहां का जलस्तर बढ़कर 28.50 मीटर हो गया है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

बांका: जमीन विवाद में बेटे–बहू की दरिंदगी, 55 वर्षीय बुजुर्ग की बेरहमी से पिटाई — दोनों हाथ-पैर टूटे, हालत गंभीर
  • Luv KushLuv Kush
  • दिसम्बर 5, 2025

Continue reading
भागलपुर: रहस्यमय परिस्थितियों में महिला लापता, परिजन प्रशासन से लगा रहे गुहार
  • Luv KushLuv Kush
  • दिसम्बर 5, 2025

Continue reading