एसएसबी और बिहार पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, सभी कैदियों को पूछताछ के बाद नेपाल प्रशासन को सौंपा जाएगा
पटना, 11 सितंबर।नेपाल की जेल से फरार हुए 30 कैदी बिहार में घुसने की कोशिश करते समय गिरफ्तार कर लिए गए। इनकी गिरफ्तारी सीमा सुरक्षा बल (SSB) और बिहार पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान विभिन्न सीमावर्ती चौकियों पर हुई।
सुरक्षा चौकियों पर सघन जांच
- एसएसबी फ्रंटियर मुख्यालय के सूत्रों के मुताबिक, नेपाल से लगी सीमा पर विशेष गश्ती और जांच अभियान चलाया जा रहा है।
- हर व्यक्ति की कड़ी पहचान-पड़ताल की जा रही है।
- पिछले दो दिनों में कुल 30 कैदी पकड़े गए हैं।
नेपाल प्रशासन को सौंपने की तैयारी
गिरफ्तार कैदियों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ पूरी होने के बाद इन्हें नेपाल प्रशासन को सौंप दिया जाएगा।


