IMG 20250701 WA0073
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

भागलपुर (मधुसूदनपुर)।मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में मंगलवार को एक 17 वर्षीय किशोर सोनू कुमार की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार किशोर ने कथित तौर पर जहर का सेवन किया, जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। परिजनों ने तुरंत उसे अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

परिजनों ने बताया कि सोनू ने यह कदम क्यों उठाया, इसका उन्हें कोई स्पष्ट कारण नहीं पता है। घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है। मामले की सूचना मिलते ही मधुसूदनपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मौत के कारणों की जांच की जा रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की मानसिक परेशानी की स्थिति में अपने परिजनों या काउंसलर से बात करें और आत्मघाती कदम न उठाएं।