वैशाली पुलिस ने 1 दिसंबर को सदर थाना क्षेत्र में हुई 15 लाख 60 हजार रुपये की लूट का खुलासा कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस लूटकांड की साजिश रचने वाले फ्लिपकार्ट कंपनी के कर्मी समेत तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।
फ्लिपकार्ट कर्मी ने रची थी पूरी योजना
सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि यह लूट पूरी तरह से सुनियोजित थी। गिरफ्तार मुख्य आरोपी सोनल राज, जो फ्लिपकार्ट एजेंसी में कैशियर के रूप में काम करता था, ने 29 नवंबर को ही इस लूट की योजना बना ली थी।
1 दिसंबर को जब रेडिएंट कैश मैनेजमेंट कंपनी का कर्मचारी फ्लिपकार्ट ऑफिस से कैश लेकर निकला, तो सोनल ने अपने साथियों को सूचना दी। दिग्घी पुल के पास बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर 15.60 लाख रुपये लूट लिए।
गबन छिपाने के लिए रची गई थी लूट
पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि सोनल राज ने कंपनी के लगभग 1 लाख 37 हजार रुपये पहले ही गबन कर लिए थे। कैश कम निकलने पर पकड़े जाने के डर से उसने लूट की साजिश रची ताकि लूट के पैसों से गबन की भरपाई कर सके।
जुलाई में भी इसी जगह की थी 7 लाख की लूट
जांच में यह भी सामने आया कि इसी गिरोह ने जुलाई महीने में दिग्घी पुल के पास ही 7 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया था। साथ ही, दुर्गा पूजा के दौरान अनजान पीर इलाके में हुई गोलीबारी में भी आरोपी शुभम कुमार की संलिप्तता पाई गई है।
बरामदगी: पुलिस ने जब्त किया सामान
पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद निम्नलिखित सामान बरामद किया है:
- लूट की राशि में से 5 लाख रुपये नकद
- एक देसी कट्टा और जिंदा कारतूस
- घटना के दौरान लूटा गया मोबाइल फोन
- अपराधियों द्वारा इस्तेमाल बाइक
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
- सोनल राज (फ्लिपकार्ट कर्मी, मास्टरमाइंड)
- रूपेश कुमार (पिता—शंभू साह)
- शुभम कुमार (पिता—नितेश राय)
फरार अपराधियों की तलाश जारी
पुलिस अब भी गिरोह के अन्य फरार सदस्यों की तलाश में छापेमारी कर रही है और शेष लूट की राशि की बरामदगी के प्रयास जारी हैं।


