पटना। बिहार क्रिकेट के लिए गर्व की बात है कि सिर्फ 14 साल के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन के शुरुआती दो मैचों के लिए बिहार टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है। यह उपलब्धि उन्हें रणजी ट्रॉफी इतिहास में सबसे युवा उपकप्तान बनने का गौरव भी दिलाती है।
वैभव के शानदार प्रदर्शन ने चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा। उनकी नियुक्ति बुधवार से शुरू होने वाले प्लेट लीग के पहले दो मुकाबलों के लिए की गई है। टीम की कमान इस सत्र में अनुभवी खिलाड़ी सकिबुल गनी को दी गई है।
हालांकि, वैभव पूरे सत्र में नहीं खेल पाएंगे। उन्हें अगले साल की शुरुआत में जिम्बाब्वे और नामीबिया में आयोजित अंडर-19 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने की दौड़ में शामिल होना है। इस वजह से उनके मैदान पर नजर आने की अवधि सीमित रहेगी।
बिहार की टीम इस बार 15 अक्टूबर से प्लेट लीग के अपने पहले मैच में अरुणाचल प्रदेश से भिड़ेगी, जबकि 25 अक्टूबर से मणिपुर के खिलाफ दूसरा मुकाबला होगा। पिछले सत्र में बिहार एक भी जीत दर्ज नहीं कर पाने के कारण प्लेट लीग में खिसक गया था।
वैभव की उपलब्धि पर प्रतिक्रिया
क्रिकेट प्रशंसक और विशेषज्ञ इस युवा खिलाड़ी की नियुक्ति से बेहद उत्साहित हैं। टीम के वरिष्ठ सदस्य और कोच ने कहा, “वैभव में काबिलियत और आत्मविश्वास है। उपकप्तान बनकर वह न केवल खुद बल्कि पूरी टीम के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेंगे।”
बिहार क्रिकेट की इस नई युवा प्रतिभा से उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में वह राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रदर्शन से नाम रोशन करेंगे।


