Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर में पीएम की सभा को लेकर वाहनों की पार्किंग के लिए 13 स्थलों का हुआ चयन

ByKumar Aditya

फरवरी 19, 2025
Narendra Modi pm jpg

24 फरवरी को प्रधानमंत्री की किसान सम्मान जनसभा में उमड़ने वाली भीड़ के नियंत्रण की व्यवस्था की जा रही है। सबौर के बीडीओ ने वाहन पार्किंग के लिए 13 स्थलों का चयन कर गाड़ियों की अनुमानित ठहराव की रिपोर्ट भेजी है। सबौर के बीडीओ ने करीब 1800 वाहनों के ठहराव का प्लान डीएम को भेजा है। ये सभी कार्यक्रम स्थल हवाई अड्डा मैदान के एक किलोमीटर के अंदर है। पार्किंग स्थल पर भारी संख्या में पुलिस व अधिकारियों की तैनाती का भी प्लान बनाया गया है।

प्लान के मुताबिक, बाइपास स्थित टोल प्लाजा के बगल में 50 बस, जिच्छो चौक के बगल स्थित प्रतिमा मोटर पार्ट्स के नजदीक 30 बस, वंशीटीकर स्थित सूरज चौक के पास मटन दुकान के पीछे 100 छोटी गाड़ियां, होली फैमिली रोड स्थित आयुष गैस गोदाम के पास 200 छोटी गाड़ियां, दीक्षा इंटरनेशनल स्कूल के बगल में स्काई वुड परिसर में 100 बसें, उच्च विद्यालय बहादुरपुर में 200 छोटी गाड़ियां, जीरोमाइल स्थित सिल्क मिल में 150 छोटे वाहन, जीरोमाइल में मजार के पास सिल्क मिल के सामने 50 छोटी गाड़ियां, चाणक्य विहार के पास जहां डिज्नीलैंड लगा था वहां 75 बसें, आयकर परिसर में 100 छोटी गाड़ियां, बरारी किलकारी भवन परिसर में 100 छोटी गाड़ियां, महिला आईटीआई बरारी परिसर में 300 बड़ी बसें और ट्रिपल आईटी सबौर परिसर में 300 बड़ी बस के ठहराव किया जा सकता है।

पीएम के अलावा तीन अन्य हेलीपैड भी बन रहे

भागलपुर। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे मुख्यमंत्री और राज्यपाल के लिए अतिरिक्त हेलीपैड का निर्माण किया जा रहा है। इसको लेकर मंगलवार को डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने निर्माण स्थल का भ्रमण किया। डीएम ने कई बिंदुओं पर भवन निर्माण विभाग प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को आवश्यक निर्देश दिया। बता दें कि पीएम के लिए निर्मित हेलीपैड के अतिरिक्त तीन हेलीपैड और बनाया जाना है। जिनमें एक मुख्यमंत्री के लिए, दूसरा राज्यपाल के लिए तथा वैकल्पिक व्यवस्था के लिए एक अन्य हेलीपैड बनाया जा रहा है। इस दौरान कई अधिकारी मौजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *