ऑनलाइन गेमिंग से ठगी करने वाले 10 अंतर्राज्यीय साइबर अपराधी जोगबनी से गिरफ्तार

अररिया, 23 अगस्त 2025 – अररिया पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन गेमिंग और सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से लाखों रुपये की ठगी करने वाले 10 अंतर्राज्यीय साइबर अपराधियों को जोगबनी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।

यह कार्रवाई हरियाणा के पलवल साइबर थाना और अररिया पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई। हरियाणा पुलिस से मिली सूचना के आधार पर जोगबनी थाना क्षेत्र के बालूघाट स्थित एक तीन मंजिला मकान पर छापेमारी की गई।

बरामदगी

छापेमारी में आरोपियों के पास से

  • 23 मोबाइल फोन
  • 05 एटीएम कार्ड
  • 02 लैपटॉप
  • 07 बैंक पासबुक
    बरामद किए गए।

गिरफ्तार आरोपी

  1. यश परिहार (जोधपुर, राजस्थान)
  2. विजय उपाध्याय (कंचनपुर, नेपाल)
  3. मोजम नाथ (कोलकाता, पश्चिम बंगाल)
  4. रवि सिंह (बीकानेर, राजस्थान)
  5. भागचन्द (जोधपुर, राजस्थान)
  6. गजेन्द्र सिंह सैनी (जोधपुर, राजस्थान)
  7. जिरनजीत दास (कोलकाता, पश्चिम बंगाल)
  8. नरेन्द्र सिंह (गंगानगर, राजस्थान)
  9. पंकज देवडा (जोधपुर, राजस्थान)
  10. रोहित भार्गव (देवास, मध्य प्रदेश)

अपराधियों का modus operandi

प्रारंभिक पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया है कि वे ऑनलाइन गेमिंग एप्स और सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स के जरिए देशभर के लोगों को निशाना बनाते थे। अब तक वे लाखों रुपये की ठगी कर चुके हैं।

आगे की कार्रवाई

वर्तमान में आरोपियों से विस्तृत पूछताछ जारी है और पुलिस उनके नेटवर्क, सहयोगियों एवं आर्थिक लेन-देन की गहन जांच कर रही है।

अररिया पुलिस ने एक बार फिर स्पष्ट किया है कि –
“आपकी सेवा एवं सुरक्षा में सदैव तत्पर।”


 

  • Related Posts

    समृद्धि यात्रा में मुजफ्फरपुर को 853 करोड़ की सौगात, सीएम नीतीश ने 172 योजनाओं का किया उद्घाटन–शिलान्यास

    Share Add as a preferred…

    Continue reading
    नशे में धुत दूल्हा पहुंचा स्टेज पर, दुल्हन ने शादी से किया इनकार, पूरी बारात बनी बंधक

    Share Add as a preferred…

    Continue reading