Narendra Modi. jpg
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

भागलपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 24 फरवरी की प्रस्तावित भागलपुर यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने 10 कोषांगों का गठन किया है। सभी कोषांग के लिए चिह्नित पदाधिकारियों की तैनाती के साथ-साथ दायित्व भी बांटे गए हैं।

इसके अलावा नगर निगम, पीएचईडी और सिविल सर्जन को भी जिम्मेदारी दी गई है। सभी कोषांगों में वरीय और नोडल पदाधिकारियों की भी तैनाती हुई है। वरीय पदाधिकारी कोषांगों की दैनिक समीक्षा करेंगे और प्रतिवेदन प्रतिदिन शाम सात बजे तक डीएम को उपलब्ध कराएंगे। सनद रहे कि हवाई अड्डा मैदान में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के प्रस्तावित कार्यक्रम में शिरकत करने पीएम नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को आएंगे। डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने कोषांग के लिए चयनित पदाधिकारी और कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से पीएम कार्यक्रम की समाप्ति तक कार्यरत रहने को कहा है। डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह को कार्यक्रम स्थल कोषांग का वरीय पदाधिकारी और एसडीसी सुधीर कुमार को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। इसमें कई विभागों के अधिकारी व कर्मचारी शामिल किए गए हैं। जो मंच की व्यवस्था संभालेंगे। विधि-व्यवस्था कोषांग के लिए डीपीजीआरओ को वरीय पदाधिकारी और डीसीएलआर को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। यह पीएम की सुरक्षा से लेकर हेलिपैड की रिपोर्ट सिविल विमानन विभाग को उपलब्ध कराएंगे।