अररिया, 14 अगस्त 2025 — जोकीहाट थाना क्षेत्र में मंगलवार को हुई दिनदहाड़े लूट की वारदात में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पास से देशी कट्टा, पिस्टल, कारतूस, मोबाइल और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
पुलिस के अनुसार, 13 अगस्त को ट्रैक्टर चालक क़दर (19 वर्ष), पिता मशुद आलम, निवासी बहादुरगंज, किशनगंज, पलासी थाना क्षेत्र के सरिया दुकानदार कार्तिक भगत को सरिया पहुँचाकर ₹3,22,000 लेकर बहादुरगंज लौट रहे थे। करीब 1:30 बजे केसर्रा नदी, चरघरिया के पास अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। न रुकने पर उन्होंने फायरिंग की, जिससे क़दर के पैर में गोली लग गई।
इसके बाद अपराधियों ने चरघरिया चौक के पास ट्रैक्टर रोककर बक्से से नकदी लूटी और भागने लगे, लेकिन अनियंत्रित होकर एक कार से टकरा गए। घायल अवस्था में उन्हें ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान —
- मो. शहाबुद्दीन उर्फ़ मो. सरद, पिता समसुल, निवासी बेलाचांद, वार्ड नं-07, थाना जानकीनगर, जिला पूर्णिया।
- मो. कासिम, पिता मो. कयूम, निवासी जोरावरगंज, थाना कुमारखंड, जिला मधेपुरा।
बरामदगी —
- देशी कट्टा: 2
- पिस्टल: 1
- जिंदा कारतूस: 7
- मोबाइल: 3
- मोटरसाइकिल: 1 (घटना में प्रयुक्त)
घायल ट्रैक्टर चालक और दोनों अपराधियों को सदर अस्पताल, अररिया में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर किया गया है। मामले में जोकीहाट थाना कांड संख्या 269/25, धारा 309(4) भारतीय न्याय संहिता 2023 एवं आर्म्स एक्ट की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है।


