WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
HEALTH jpg

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने मानव अंगों को प्रत्यारोपण के लिए सही समय पर अस्पताल पहुंचाने के प्रयोजन से मानक संचालन प्रक्रिया जारी की है। स्‍वास्‍थ्‍य सचिव अपूर्व चंद्रा ने बताया कि इससे गुणवत्तापूर्ण तरीके से अंग प्रत्‍यारोपण हो सकेगा। उन्होंने कहा कि अंगों को सही समय पर अस्पताल पहुंचाने से प्रत्यारोपण की प्रतीक्षा कर रहे असंख्य मरीजों की जिंदगी बचाई जा सकती है।

प्रत्यारोपण के लिए अंगों को एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल ले जाने में कई बार बहुत समय लगता है। नई मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार, प्रत्यारोपण के लिए अंग ले जा रहे एयरलाइन को एयर ट्रैफिक कंट्रोल से जल्दी उड़ान भरने की अनुमति मिल सकती है और अंग ले जा रहे व्यक्ति को अगली पंक्ति में सीट दी जा सकती है। इसी तरह सड़क, रेल और जहाज के जरिए भी अंगों को ले जाने के मानदंड निर्धारित किए गए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह मानक संचालन प्रक्रिया नीति आयोग और प्रत्‍यारोपण विशेषज्ञों के परामर्श से तैयार की है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें