सुशील मोदी के आवास पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह, दी श्रद्धांजलि

पटना: गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार शाम पौने छह बजे पटना पहुंचे। दो दिवसीय दौरे पर आए गृहमंत्री एयरपोर्ट से सीधे भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री दिवंगत सुशील कुमार मोदी के आवास पर पहुंचे। यहां उन्होंने उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

गृहमंत्री ने सुशील मोदी की पत्नी जेसी जार्ज और छोटे बेटे अक्षय अमृतांशु को ढांढ़स बंधाया। इस दौरान जेसी जार्ज और अक्षय अमृतांशु की आंखें भर आयीं। गृहमंत्री अमित शाह भी गमगीन दिखे। गृह मंत्री ने कहा कि 1980 से सुशील मोदी जी से मेरा संबंध था।

Amit shah patna 2024 05 2aad1cdc68c7f8e0fc70f1ef569a97bc

बिहार में भाजपा को आगे बढ़ाने के लिए सुशील कुमार मोदी के योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि सुशील मोदी जी ने अपने लंबे राजनीतिक जीवन में संगठन और सरकार के सभी दायित्वों को पूरी निष्ठा और समर्पण से निभाया।

उनका आज हमारे बीच नहीं रहना भाजपा और बिहार प्रदेश के लिए एक बड़ी क्षति है। उन्होंने कहा कि पूरी भाजपा दुख की इस घड़ी में उनके परिवार के साथ है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Kumar Aditya

    Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.

    Related Posts

    माननीय उपमुख्य (गृह) मंत्री सम्राट चौधरी ने पुलिस मुख्यालय में की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

    Share पटना, 05 दिसंबर 2025 सरदार पटेल भवन सह पुलिस मुख्यालय में शुक्रवार को राज्य के माननीय उपमुख्य (गृह) मंत्री श्री सम्राट चौधरी की अध्यक्षता में कानून-व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था…

    गृह मंत्री की चेतावनी के बीच : बाइक सवार अपराधियों का तांडव – BJP विधायक के PA विनोद दास को ओवरटेक कर गोलियां दागीं

    Share मुजफ्फरपुर। एक ओर गृह मंत्री सम्राट चौधरी अपराधियों को राज्य छोड़ने या अपराध का रास्ता त्यागने की सलाह दे रहे हैं, वहीं दूसरी ओर अपराध की बड़ी घटनाएं सामने…

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *