Jahrili sharab jpg
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

मशरक (सारण)। मशरक में जहरीली शराब से बीमार एक व्यक्ति की मौत गुरुवार को इलाज के दौरान पटना में मौत हो गई। सारण में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या 17 पहुंच गई है। जहरीली शराब कांड में सिर्फ मशरक में 13 लोग मर चुके हैं।

मृतक मशरक के जजौली पंचायत अंतर्गत बलि बिशनपुरा गांव निवासी पूर्व मुखिया स्व सत्यनारायण सिंह इंजीनियर साहेब के पुत्र राजेश सिंह 54 वर्ष है। मृतक के भाई महेश सिंह भी पंचायत के मुखिया रह चुके है। जहरीली शराब कांड के दूसरे दिन राजेश सिंह की तबीयत बिगड़ने लगी।