Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
2cd09c0a c40f 4722 b69a 60c7e02d8330 jpeg

बिहार में इन दिनों सांप के काटने की घटना ज्यादा हो रही है। आए दिन किसी ना किसी जिले में सांप काटने की घटना सामने आ रही है। इस बार बिहार के गोपालगंज में एक युवक को जहरीले सांप ने काट लिया। घर में गेहूं निकालने के दौरान यह घटना हुई। सांप के काटने के बाद युवक ने सांप को पकड़ लिया और उसे लेकर इलाज करने के लिए सदर अस्पताल पहुंच गया।

सदर अस्पताल में सांप को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। जिसके बाद युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना नगर थाना क्षेत्र के बसडीला गांव की है। सांप लेकर इलाज कराने अस्पताल पहुंचे युवक को देखकर डॉक्टर और अस्पताल कर्मी भी हैरान रह गये वही उस वक्त अस्पताल में मौजूद मरीज के परिजन भी युवक को देखते रह गये। युवक ने इलाज करने वाले डॉक्टर को सांप दिखाते हुए कहा कि सर यही सांप है जिसने मुझे काटा है। आपको विश्वास दिलाने के लिए इसे भी साथ लेकर आए हैं। युवक की बातें सुनकर डॉक्टर साहब भी दंग रह गये फिर युवक का इलाज शुरू किया गया।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें