लोकसभा में विपक्ष के नेता होंगे राहुल गांधी

राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता होंगे। राहुल गांधी ने आज यानी 25 जून को लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ ली है। राहुल ने वायनाड और रायबरेली से चुनाव लड़ा था। दोनों सीटों से कांग्रेस नेता चुनाव जीतकर आए। बाद में उन्होंने वायनाड की सीट छोड़ दी। प्रियंका गांधी वाड्रा वायनाड से चुनाव लडेंगी। कांग्रेस सीडब्ल्यूसी ने राहुल गांधी को नेता विपक्ष बनने का प्रस्ताव पास किया था।

इससे पहले लोकसभा स्पीकर के चुनाव के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के घर पर इंडी गठबंधन की बैठक हुई। इस बैठक में लोकसभा स्पीकर से लेकर आगे की रणनीति पर चर्चा हुई। इसी बैठक में राहुल गांधी को विपक्ष का नेता बनाने का प्रस्ताव रखा गया। जिसे स्वीकार कर लिया गया है। कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने बताया कि हमने प्रोटेम स्पीकर भृतहरि महताब को बताया है कि राहुल गांधी विपक्ष के नेता होंगे।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

शीतकालीन सत्र में तेजस्वी की अनुपस्थिति पर सियासत तेज, जदयू का हमला — “विपक्ष टुअर हो गया”

Continue reading
बिहार की जेलों में हाईटेक सुरक्षा: 53 कारागारों में लगाए जाएंगे 9,073 सीसीटीवी कैमरे, 155 करोड़ की योजना मंजूर

Continue reading