रुपौली उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह ने जेडीयू के कलाधर मंडल को 7 हजार वोट से हराया; राजद तीसरे नंबर पर

रुपौली विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं। निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह ने 7 हजार से अधिक वोटों से जीत दर्ज की है। उन्होंने जेडीयू कलाधर मंडल को हराया है। राजद उम्मीदवार बीमा भारती पहले राउंड से ही तीसरे नंबर पर रहीं।

बीमा भारती के इस्तीफे से खाली हुई रुपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 10 जुलाई को वोटिंग हुई थी। कुल 54.25 फीसदी वोटिंग हुई थी। पहले माना जा रहा था कि बीमा भारती और कलाधर मंडल के बीच नेक टू नेट फाइट होगी, लेकिन निर्दलीय शंकर सिंह के कारण यहां मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है।

FB IMG 1720860374506 scaled

इधर, नतीजे आने से पहले की आरजेडी ने हार स्वीकार कर दी। पार्टी के नेता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि हार की समीक्षा करेंगे।

पप्पू यादव का समर्थन भी काम नहीं आया बीमा भारती को

पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने चुनाव से पहले बीमा भारती को समर्थन देने का एलान किया था। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि किसी कारण के चलते मेरी प्रत्याशी से भूल हुई हो, तो इसके लिए मैं हाथ जोड़कर क्षमा मांगता हूं। आप सभी से रूपौली की बेटी बीमा भारती के पक्ष में वोटिंग के लिए आग्रह करता हूं। हालांकि, पप्पू यादव की ये अपील भी बीमा भारती को जीत नहीं दिला सकी।

रुपौली विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। सुबह 8 बजे से पूर्णिया कॉलेज में मतगणना हो रही है। 11वें राउंड की काउंटिंग पूरी हो चुकी है। निर्दलीय शंकर सिंह 64,100 वोट के साथ लीड कर रहे हैं। उनका जीतना लगभग तय है।

वहीं, जेडीयू के कलाधर मंडल 6,838 वोट से पीछे चल रहे हैं। 11वें राउंड तक उन्हें 57,262 मिले है। रुपौली से 5 बार की विधायक रहीं बीमा भारती हारना लगभग तय है। वे 29,213 वोट के साथ तीसरे नंबर पर हैं।

कुल 12 राउंड में मतों की गणना की जाएगी। अब सिर्फ 1 राउंड की काउंटिंग बाकी है। ​​​​ मतगणना के लिए 28 टेबल लगाए गए हैं। काउंटिंग सेंटर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। साथ ही निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।

इधर, नतीजे आने से पहले ही आरजेडी ने हार स्वीकार कर ली है। पार्टी के नेता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि हार की समीक्षा करेंगे।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

बिहार के सभी सरकारी स्कूलों में अब राज्य गीत और राष्ट्रगान अनिवार्य, शिक्षा विभाग की नई एडवाइजरी जारी

Share बिहार के सरकारी स्कूलों और मदरसों में अब राज्य गीत ‘बिहार गीत’ और राष्ट्रगान का गायन अनिवार्य कर दिया गया है। शिक्षा विभाग ने एक नई एडवाइजरी जारी करते…

Continue reading
पटना एयरपोर्ट से दो युवक गिरफ्तार, CBI अधिकारी बनकर घूम रहे थे; फर्जी आईडी और बाइक से मिला CBI स्टीकर

Share पटना पुलिस ने एयरपोर्ट परिसर में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है, जो खुद को CBI अधिकारी बताकर फर्जी पहचान पत्र के सहारे घूम रहे…

Continue reading