भाजपा ने 22 अरबपतियों के लिए काम किया : राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने बीते दस वर्षों में सिर्फ 22 अरबपतियों के लिए काम किया, जबकि हम करोड़ों लोगों को लखपति बनाने जा रहे हैं।

राहुल गांधी ने कटक के सालेपुर में रैली को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा आदिवासियों को वनवासी कहकर उनका अपमान करती है। वे वनवासी नहीं, वे आदिवासी हैं। जमीन, जंगल और पानी पर पहला हक उनका है। भाजपा ने आदिवासियों का अधिकार छीनकर उद्योगों को दे दिया। कांग्रेस उनका हक वापस दिलाएगी।

मिलीभगत का आरोप राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के बीच मिलीभगत का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, मोदी जहां कुछ उद्योगपतियों के लिए सरकार चलाते हैं। वहीं, मुख्यमंत्री पटनायक राज्य के चुनिंदा लोगों के लिए काम करते हैं। उन्होंने दावा किया कि भले ही बीजद और भाजपा एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन असल में वे साथ काम कर रहे हैं। राहुल ने कहा, भले ही पटनायक मुख्यमंत्री हैं, लेकिन राज्य में सरकार उनके सहयोगी वीके पांडियन चला रहे हैं। उन्होंने राज्य सरकार पर खनन घोटाले के जरिये जनता के नौ लाख करोड़ रुपये लूटने का आरोप भी लगाया।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज, अश्विनी चौबे ने सरकार को दी नसीहत—“पहले रैन बसेरा बनाइए, फिर गरीबों को हटाइए, अन्याय बर्दाश्त नहीं”

    Continue reading
    मुर्शिदाबाद विवाद पर अश्विनी चौबे का बयान, कहा—“बाबर के नाम पर मस्जिद शिलान्यास सनातन संस्कृति पर हमला”, बंगाल में राष्ट्रपति शासन की उठाई मांग

    Continue reading