Screenshot 20240630 071554 WhatsApp jpg
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

भागलपुर जिला अंतर्गत राजपुर शिवायडीह मुरहन पथ बने अभी ठीक से 2 वर्ष भी नहीं बिते हैं कि सड़क में दरार पड़ गई है। सड़क इतनी जर्जर स्थिति में है कि साइकिल तक आ जा नहीं सकती। वहीं समाजिक कार्यकर्ता विरेन्द्र कुमार सिंह कहते हैं कि सड़क निर्माण कार्य कराने वाले कांट्रेक्टर ने गुणवत्ता पूर्ण कार्य नहीं किया है।

इसलिए सड़क 2 वर्षों में ही धाराशाही हो गई, जबकि इस सड़क से विभिन्न कार्य हेतु हजारों लोगों का आवागमन भागलपुर मुख्यालय के लिए होता है।

सैकड़ों गांवों का आवागमन का एकमात्र यह पथ है। लेकिन सड़क की ऐसी दुर्दशा है कि पहले साइकिल दरार में फंस जाती थी अब तो चारचक्का भी फंस जाता है। वहीं ग्रामीणों ने भी एक ही सुर में जिलाधिकारी व संबंधित पदाधिकारियों से जांच कर गुणवत्ता पूर्ण सड़क निर्माण कराने की मांग की है। ताकि आने वाले दिनों में बड़ा हादसा न हो यही डर ग्रामीणों को झंकझोर रही है।