भागलपुर : मायागंज अस्पताल के कई डॉक्टर तबादले के रडार पर

भागलपुर : जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जेएलएनएमसीएच) के कई डॉक्टर-शिक्षक तबादले की रडार पर हैं। पटना से मिले निर्देशों एवं नियम के अनुपालन में कॉलेज एवं अस्पताल में कार्यरत तबादले वाले डॉक्टरों की सूची बनाई जा रही हैं।

विभागीय सूत्रों की माने तो कई डॉक्टर ऐसे हैं, जिन्हें हाल में ही एसोसिएट प्रोफेसर से लेकर प्रोफेसर पद के लिए प्रमोशन मिला है, उन्हें तबादले वाली सूची में रखा गया है। साथ ही ऐसे चिकित्सा पदाधिकारी भी हैं, जिनका वेतन निदेशक स्तर का मिल रहा है, लेकिन वे चिकित्सा पदाधिकारी पद पर बने हुए हैं। हालांकि हॉस्पिटल में कुल रिक्त पद 40 की तुलना में आज की तारीख में 18 चिकित्सा पदाधिकारी ही तैनात हैं।

वहीं अस्पताल अधीक्षक डॉ. राकेश कुमार ने कहा कि तबादले को लेकर पटना में बुधवार को मीटिंग है। यहां से कुल पद की तुलना में तैनात चिकित्सकों-शिक्षकों की सूची मांगी है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज, अश्विनी चौबे ने सरकार को दी नसीहत—“पहले रैन बसेरा बनाइए, फिर गरीबों को हटाइए, अन्याय बर्दाश्त नहीं”

    Continue reading

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *