Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
images 13

भोजपुरी अभिनेत्री अन्नपूर्णा उर्फ अमृता पांडेय की हत्या मामले में पुलिस जांच कर रही है। जोगसर पुलिस रविवार को भी जांच के लिए फ्लैट पर पहुंची और परिजनों से पूछताछ की।

27 अप्रैल को अमृता का शव आदमपुर स्थित फ्लैट में फंदे से लटका मिला था। एफएसएल की शुरुआती जांच में उसकी मौत को आत्महत्या बताया गया पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर उसकी हत्या किए जाने की बात सामने आई है। पुलिस अधिकारी ने पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर से रिपोर्ट पर री ओपिनियन देने को लेकर लिखा है। पुलिस ने अभिनेत्री का मोबाइल भी जांच के लिए जब्त किया है।

जरूरत पड़ने पर मोबाइल को जांच के लिए एफएसएल भेजा जाएगा। अभिनेत्री के परिजनों ने बीमारी और उसकी वजह से डिप्रेशन में आकर उसके आत्महत्या किए जाने की बात पुलिस से कही थी। डॉक्टर के री ओपिनियन के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। अभिनेत्री के परिजनों ने जांच में पुलिस का पूरा सहयोग करने की बात कही है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें